कंप्यूटर की परिभाषा क्या है और कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है
दोस्तों कंप्यूटर शब्द की उत्पति कंप्यूट शब्द से हुई है जिसका मतलब गिनना होता है इसका अर्थ है की कंप्यूटर का मतलब गिनती करने वाली मशीन। मुख्यतः कंप्यूटर का अविष्कार counting कार्यो के लिए किया गया लेकिन वर्तमान समय में इसका कार्यछेत्र अधिक विस्तृत और व्यापक हो गया है,कंप्यूटर को हिंदी में sangadak या अभिकलित्र कहा जाता है।
कंप्यूटर की परिभाषा (definition of computer)
कंप्यूटर की पारिभाषा |
कंप्यूटर का मतलब एक ऐसे यन्त्र से है,जिसका उपयोग कैलकुलेट करने,यांत्रिकी ,अनुसंधान ,शोध आदि कार्यो में किया जाता है। कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक ऐसा कॉम्बिनेशन है ,जो डेटा को सुचना में परिवर्तित करता है, कंप्यूटर किसी भी काम को बहुत तेजी के साथ और जीरो error के साथ करने में सक्षम है।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म
'कंप्यूटर' शब्द अंग्रेजी के 8 letter से मिल कर बना है , जिसके अर्थ कुछ इस तरह होंगे
C commonly कमोनली
O operated ऑपरेटेड
M machine मशीन
P particularly पर्टिक्यूलरली
U used for उसेड फॉर
T technical टेक्निकल
E education एजुकेशन
R research रिसर्च
इसे भी जाने
Post a Comment