Computer Networking के Fact
दोस्तों मै आज आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग के कुछ मजेदार फैक्ट के बारे में बताऊंगा जिससे जानकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और आप का ज्ञान भी बढ़ेगा। तो चलिए जानते है नेटवर्किंग के कौन से वो फैक्ट है।
![]() |
Computer Networking के Fact |
Tim Burner Li 1989 में इंटरनेट को बनाया।
टिम बर्नर्स-ली को क्वीन एलिजाबेथ ने नाइट की उपाधि दिया था।
1983 में इंटरनेट को कण्ट्रोल करने के लिए अर्पानेट एक ऑर्गनाइज़ेशन बनाया गया।
छह मुख्य इंटरनेट केबल लैंडिंग स्टेशन टोक्यो, सिंगापुर, न्यूयॉर्क, कॉर्नवेल, दक्षिणी फ्लोरिडा और हांगकांग में स्थित हैं।
इंटरनेट पर कुल 75 मिलियन सर्वर है।
स्विच और हब दोनों अलग अलग डिवाइस है इनमे कंफ्यूज नहीं होना चाहिए।
समुद्र के अंदर लगभग 500000 केबल की मददत से पूरी दुनिया में इंटरनेट फैला है।
अब तक पूरी दुनिया से लगभग 3.2 अरब लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे है जिसमे से 1.3 अरब लोग एशिया के है।
पुरे इंटरनेट पर 50 लाख डिवाइस है जैसे की कंप्यूटर ,मॉडेम। स्विच ,राऊटर और भी।
इंटरनेट का सबसे बड़ा हब Frankfurt (Germany) में है जिसकी डाटा ट्रांसफर रेट 2.5 terabits है।
प्रति दिन 269 बिलियन ईमेल भेजे जाते हैं।
हर दिन 30, 000 वेबसाइटें हैक की जाती हैं।
वर्तमान स्थिति में इंटरनेट को चालू रखने के लिए 50 मिलियन हॉर्स पावर की आवश्यकता होती है।
ब्रिटेन में लगभग 9 मिलियन वयस्कों और 1 / 3rd इटालियंस ने कभी इंटरनेट का उपयोग नहीं किया है जबकि चीन में इंटरनेट एडिक्ट के लिए उपचार शिविर हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के पास गूगल से भी ज्यादा सर्वर है, माइक्रोसॉफ्ट के पास 10 लाख सर्वर है जबकि गूगल के पास 9000000 सर्वर है।
यदि इंटरनेट एक दिन के लिए बंद हो जाता है, तो लगभग 200 बिलियन ईमेल और 3 बिलियन Google खोज को इंतजार करना होगा।
प्रति मिनट लगभग 204 मिलियन ईमेल इंटरनेट पर भेजे जाते हैं। उनमें से 70% स्पैम हैं।
Post a Comment