Android में रीसायकल बिन कैसे इनस्टॉल करें

Android में recycle bin कैसे इनस्टॉल करें(how to install recycle bin in Android)



दोस्तो कभी कभी हम अपने smart phone में फालतू के फोटो,वीडियो और फाइल को delete करते हैं और जल्दी जल्दी में हम अपने कुछ important data को भी delete कर देते हैं और फिर सोचते हैं कि कैसे recover  करे पर हम रिकवर नहीं कर पाते और फिर हमें मायूस होना पड़ता है पर आज मै आपको एक ऐसे एंड्रॉयड एप्लिकेशन के बारे में बताऊंगा जो आपके स्मार्टफोन के लिए recycle bin का काम करेगा जिससे आप अपने डिलीट हुए डेटा को आसानी से recover कर सकते है.

Recycle bin क्या है?




रिसायकल बिन एक सिस्टम फोल्डर होता है जिसमे उन आइटम्स को स्टोर किया जाता है जिन्हें आप डिलीट कर देते हैं .अपने इच्छा अनुसार आइटम्स को उनके पुराने लोकेशन  पर वापस भेजने के लिए या उन्हें अस्थाई तौर पर डिलीट करने के लिए रिसायकल बिन का प्रयोग किया जाता है.



Recycle bin के फायदे





1.इसकी मद्दत से आप अपने अपने डिलीट फाइल को restore कर सकते है.



2.आप इसकी मदद से बड़ी से बड़ी फाइलों वीडियो को भी रीस्टोर कर सकते हैं.



3.इसकी मदद से डिलीट की हुई File और Folder को वापस प्राप्त किया जा सकता है.


Android मोबाइल में रीसायकल बिन (recycle bin) कैसे install करें?


दोस्तो गूगल प्ले स्टोर में आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ढेर सारे रिसाइकिल बिन वाले एप्लिकेशन मिल जाएंगे पर मै आपको उन सबमें सबसे अच्छे एप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहा है जिसका नाम Dumpster है
.
Recycle bin in Android smartphone
Dumpster

2 करोड़ से अधिक डाउनलोड के साथ, डम्पस्टर Android के लिए # 1recycle bin है. यह आपके वीडियो और फोटो फ़ाइलों को recover करने का तेज और आसान तरीका है. गलती से कोई भी महत्वपूर्ण फ़ोटो या वीडियो delete हो गया? कोई समस्या नहीं है - आप अपनी मीडिया फ़ाइलों, ऐप्स और अन्य फ़ाइलों को कुछ सेकंड में वापस पा सकते हैं. Flexible क्लाउड स्टोरेज और अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ, आपकी फाइलें हमेशा dumpster में सुरक्षित रहती हैं.

Dumpster के मुख्य फीचर



1.अपने Android एप्लिकेशन, मीडिया फ़ाइलों का बड़ी आसानी से बैकअप लें सकते हैं.

2.महत्वपूर्ण फ़ाइलों, फ़ोटो, छवियों और वीडियो को तुरंत recover करें.

3. गलती से हटाए गए फोटो को रिकवर करें.

4. ऑटो clean option उपलब्ध है.

5. 14 भाषाओं में उपलब्ध है.

6. कोई इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है.


7.अपने डिवाइस को रूट करने की आवश्यकता नहीं है. 

8. क्लाउड स्टोरेज की सुविधा

9.लॉक स्क्रीन capability.

10.कस्टम theme और डिजाइन.

दोस्तो इन में से कुछ ऑप्शन आपको फ्री वजन में और कुछ पैड वर्जन में मिलेगा.

Dumpster को download करे


दोस्तो नीचे दिए गए लिंक से आप Dumpster को सीधे play store से डाउनलोड कर सकते है.




Dumpster को कैसे यूज करें


प्ले स्टोर से डंपस्टर को इंस्टॉल करने के बाद जब आप उसे ओपेन करेंगे तो कुछ ऐसा स्क्रीन दिखेगा.


Recycle bin in Android smartphone
Dumpster

यहां पर आपको Go basic को सेलेक्ट करना है अगर आप Try premium सेलेक्ट करेंगे तो आपको dumster को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे इसलिए आप पहले फ्री वर्जन यूज करें और फिर बाद में उसे upgrade कर ले.

Dumpster का home screen ऐसा दिखता है.

Dumpster
Dumpster


 यहां पर आप जो भी फाइल,वीडियो,फोटो को डिलीट करेंगे वो सभी यही सेव होगा जिससे आप उन सबको जरूरत पड़ने पर रीस्टोर कर सकते है.
अगर आप अपने किसी भी फोल्डर के डेटा को डिलीट करते हैं तो वो यहां पर कुछ ऐसे आकर save हो जाएगा.

Recycle bin क्या है
Dumpster

अगर आप इस folder के डेटा को वापस अपने मोबाइल के गैलरी में देखना चाहते है तो आपको इस folder के अंदर जाने के बाद तीन ऑप्शन मिलेगा जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते.

Recycle bin Kya hota hai
Dumpster


जैसा कि आप देख सकते है कि आपको उस फोल्डर के अंदर restore all,delete all,share ये तीन ऑप्शन मिलते हैं यहां पर आप restore all option का उपयोग कर अपने डेटा को उसके पहले वाली जगह पर देख सकते हैं.

अगर आप इसके तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको इस dumpster  की पूरी सेटिंग  मिल जाएगी जैसा की आप फोटो में देख सकते है.

Hinditech431.blogspot.com
Dumpster
इस तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज आएगा

Install recycle bin in Android
Dumpster

जिसका की आप फोटो में देख सकते हैं यही से आप इसको अपग्रेड कर सकते हैं यही से आप इसके सेटिंग में जा सकते हैं और सेटिंग में बहुत कुछ बदल सकते हैं.

सेटिंग में रिसाइकिल बिन ऑप्शन की मदद से आप Dumpster को परमिशन दे सकते हैं कि क्या सेव करना है और क्या नहीं. यहां से आप अपना भाषा भी बदल सकते हैं और ऑटो क्लीन का भी यूज कर सकते हैं.

Dumpster in Android,hinditech431.blogspot.com
Dumpster

Post a Comment

Previous Post Next Post