इंटरनेट से जुड़े मजेदार फैक्ट आपको हैरान कर देंगे। Mind blowing fact about internet


इंटरनेट से जुड़े मजेदार फैक्ट आपको हैरान कर देंगे

dimag ghuma dega ye jankari of computer
Amazing fact of internet in hindi


आज विश्व का हर एक देश इंटरनेट से जुड़ चुके है।साथ ही हर एक देश के लोग इसका यूज भी कर रहे है india में करीब 29.55% इंटरनेट यूजर हैं। आज कल हर एक आदमी को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो वह इंटरनेट पर सर्च करता है पर क्या आप इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानते हैं अगर नहीं तो जान लीजिए।


1. इंटरनेट की सबसे पहली website का नाम info.cern.ch है जो  कि एक simple html web page  है और यह आज भी गूगल पर है।


world frist website
info.cern.ch

2."सर्फिंग द इंटरनेट" यह शब्द सन 1992 में प्रयोग में  लाया गया।

3. क्या आप जानते है आप जो कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करते है उससे इतना कार्बन डाइऑक्साइड निकलता है कि हम एक चाय की केतली को आसानी से गर्म कर सकते है।




4.WWW का निर्माण टिम बर्नेर ली ने 1978 में  किया था जो एक अमेरिकी साइंटिस है।


father of www
father of internet






5.दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च की जानेवाली चीज पोर्न है जो कि 37% है।






6.symbolic.com दुनिया की सबसे पहला Domain name पहली है जो सन 1985 में रजिस्टर किया गया।


hinditech431.blogspot.com
Symbolic.com



7. इंटरनेट पर daily करीब 30 हजार  से भी ज्यादा website हैक कि जाती है।

8.अगर आप daily 1-2 hour इंटरनेट पर सर्फ करते है तो आप अपने लाइफ का 10% हिस्सा इंटरनेट पर बीता देते है।



9.अगर हम google पर कुछ भी सर्च करते है तो google search engine उसको सिर्फ 0.002 सेकंड में खोज देता हैं जो बहुत कम समय है।





10. क्या आप जानते है की Google या yahoo पर इंटरनेट का सिर्फ 4% ही उपलब्ध है।





11. दुनिया में 19% शादियां इंटरनेट के माध्यम से होती हैं इंटरनेट शादी का एक अच्छा माध्यम बनता  जा रहा है।








12. इंटरनेट ने अपने शुरुवाती सिर्फ 5 सालो में 5 करोड़ यूजर बना लिया जबकि टीवी को इतने यूजर बनाते 13 सालो का समय लगा।




13.इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 50% यूजर ऑनलाइन वीडियो देखते समय उसके 10 सेकंड से ज्यादा रुकने पर उस वीडियो को बंद कर देते है।



14.Google पर हर सेकंड करीब 60,000 से भी ज्यादा सर्च किए जाते है।








15. इंटरनेट पर 1 सेकंड में 2400,000 email send किये  जाते है।



16. हर 10 में से एक अमेरिकी सोचता है कि html  एक वेब लैंग्वेज नहीं बल्कि योन रोग है।


learn programming in hindi
HTML





17.क्या आपको पता है कि Facebook का color blue क्यों होता है इसके पीछे Facebook के CEO  मार्क जकरबर्ग का color blindness होना है उन्हें नीला रंग अच्छे से दिखता है।



mark jukerburg
Facebook

18. इंटरनेट पर हर घण्टे 5 हजार Domain name रजिस्टर किया जाता है।


domain name at cheap price
Domain name

19.इंटरनेट  पर अकेले यूट्यूब पर ही एक सेकंड में करीब 100,000 विडियोज देखे जाते है।


youtube
Youtube

20.दुनिया का सबसे पहला e-mail   Ray Tomlinson ने send किया जो की एक अमेरिकन programmer थे इन्होंने ही ईमेल सिस्टम का निर्माण किया।





 दोस्तों कैसे लगे ये इंटरनेट के fact मुझे कॉमेंट बॉक्स  में कॉमेंट करके जरूर बताना और शेयर भी करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post