नये CCNA (200-301) के बारे में पूरी जानकारी

नये  CCNA (200-301)  के बारे में पूरी जानकारी 





दोस्तों 2020 में Cisco ने अपने slaybus में बहुत ढेर सारे बदलाव किये है. इस साल CISCO ने CCNA के बहुत से CONTENT को हटाया है वही कुछ नए CONTENT को भी जोड़ा है ( जैसे की Security programming,automation)और ये सभी नए बदलाव FEBUARY 20 2020 से ही लागु कर  दिए गए है.मै अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि कौन कौन से वो important changes है जो Cisco ने किया है और मै नये CCNA slaybus की एक pdf content भी दे दूँगा.


नये CCNA COURSE TOPIC

नवीनतम तकनीकों और नौकरी की भूमिकाओं के लिए नए रूप से बनाए गए, CCNA प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और परीक्षा आपको वह आधार प्रदान करती है, जिसे आपको किसी भी दिशा में अपना करियर बनाने की आवश्यकता होती है। CCNA certification से आप अच्छे से नेटवर्क बनाना और नेटवर्क  प्रॉब्लम Solve कर सकते है। नए CCNA के TOPIC कुछ इस तरह है :

  • Network fundamentals
  • Network access
  • IP connectivity
  • IP services
  • Security fundamentals
  • Automation and programmability

नये CCNA (200-301) का EXAM COST

वैसे तो Normal ccna का एग्जाम fees 300$ होता है जो की indian rupees में लगभग (22,961.25 ₹ ) लगेंगे 
वैसे जब भी आप एग्जाम दे डॉलर का रेट पता कर ले क्यों की फीस आपको डॉलर में देना होगा। 

CCNA (200-301) exam duration 

CCNA परीक्षा में 50-60 प्रश्न शामिल होते हैं और इन्हें पूरा करने में 90 मिनट लगते हैं। 
यहां तक ​​कि अगर आप अच्छी तरह से तैयार हैं, तो जवाब दें कि इतने कम समय में कई प्रश्न तनावपूर्ण हो सकते हैं। अपने 
प्रशिक्षण और अनुभव को याद रखें! कई सवाल वास्तविक दुनिया के issue को कवर करते हैं।

नये CCNA (200-301) का course pdf में download करे 

नीचे दिए लिंक से आप cisco के नए sallybus को pdf में डाउनलोड कर सकते  है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post